मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: सूबेदार ने शादी में गया गीत, मंत्रमुग्ध हुए लोग - गाना गाया

सीधी जिले में सूबेदार के पद पर पदस्थ भागवत पांडे ने एक शादी में पहुंच कर मंच से वर्दी में गाना गाया है.

सूबेदार ने शादी में गया गीत

By

Published : May 13, 2019, 5:07 PM IST

Updated : May 13, 2019, 5:22 PM IST

सीधी| सूबेदार के पद पर पदस्थ यातायात प्रभारी का सिंगर अवतार सामने आया है. सूबेदार भागवत पांडे एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने वर्दी में ही मंच पर पहुंच कर गाना गया और सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

सूबेदार ने शादी में गया गीत

यातायात प्रभारी भागवत पांडे ने बताया कि संगीत का उन्हें छात्र जीवन से ही शौक रहा है. स्कूल में अनेक प्रोग्रामों में वे गाते रहे हैं. सूबेदार भागवत का कहना है कि गाना गाने से मन को शांति मिलती है. घर परिवार से दूर पुलिस की नौकरी में समय नहीं मिलता जब मिलता है तो शौकिया रूप में गाना गा लेता हूं.

भागवत पांडे का ये भी कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता नौकरी है. इसलिए वे ड्यूटी खत्म कर शादी में वर्दी में ही गए थे और अपने आप को रोक नहीं सके तो वर्दी में ही गाना गा दिया.

Last Updated : May 13, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details