सीधी। सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुर में एक पिकअप ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पिकअप ने बाइकसवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, चार घायल - पुलिस
सिटी कोतवाली क्षेत्र के जोगीपुर में एक पिकअप ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पिकअप ने बाइकसवार को मारी टक्कर
हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है. घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर किया जा रहा है.
हादसे के बाद से ही पिकअप का ड्राइवर फरार है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश शुरु कर दी है. वहीं हादसे को लेकर लोगों में पुलिस को लेकर भी नाराजगी नजर आई. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.