सीधी। देश में कुछ ऐसे समुदाय होते हैं, जो घुमक्कड़ी में ही अपना जीवन व्यतीत कर देते हैं. या यूं कहें कि उनके पास रहने का कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता है, जिसके चलते वे कभी यहां तो कभी वहां, दिन कहीं तो शाम कहीं, जबकि रात कहीं और काटते हैं. जिनमें से ज्यादातर जादू या हाथ की सफाई दिखाकर लोगों की तालियां बटोरते हैं और इसी से मिले पैसे से गुजारा करते हैं. सिटी कोतवाली में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां राजस्थान से आए एक जादूगर ने हाथ की सफाई दिखाकर सभी को चकित कर दिया.
जादू नहीं ये है हाथ की सफाई, निजामुद्दीन की कला देख पुलिसकर्मी भी रह गए हैरान - हाथ की सफाई
राजस्थान से आकर सीधी और आसपास के इलाके में लोगों को अपनी हाथ की सफाई का दिखाकर मनोरंजन करने वाले निजामुद्दीन की कलाकारी देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए.
कोतवाली के सामने पुलिसकर्मियों को हाथ की सफाई दिखाने वाला शख्स निजामुद्दीन खान राजस्थान का रहने वाला है, जो घूम-घूम कर हाथ की सफाई दिखाकर लोगों का मनोरंजन करता है, जिससे इसका और इसके परिवार का गुजारा होता है. हाथ की सफाई में इसने एक सिक्के को दो सिक्कों में बदल दिया. एक कबूतर की जगह दो कबूतर निकालकर गजब की हाथ की सफाई दिखाई. लोग इसकी कला देख आश्चर्यचकित रह गए.
इतनी बारीकी से हाथ सफाई से लोगों का मनोरंजन करने वाले निजामुद्दीन ने बताया कि ये जादू नहीं कला है. हाथ की सफाई इतनी फुर्ती से किया जाता है कि किसी की नजर नहीं पड़ पाती और लोग जादू समझकर तालियां बजाने लगते हैं. खेल के अंत में जिसने भी जो कुछ खुशी से दिया, उसे रख लिया.