मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजमणि पटेल ने की कमलनाथ सरकार की तारीफ, गरीबों का बताया हितैषी - mp

कांग्रेस कार्यालय में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक हरिकेश त्रिपाठी मौजूद थे. राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा गरीब की बात जरूर करती है लेकिन उन गरीबों को बारे में सोचती नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओबीसी को आरक्षण दिया गया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ धन्यवाद के पात्र हैं.

राजमणि पटेल

By

Published : Apr 21, 2019, 11:57 PM IST


सीधी। राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को अब प्रदेश में हमारी सरकार 27% आरक्षण देने जा रही है जो भाजपा के समय 14% ही था. उन्होंने कहा कि कौन सरकार गरीबों की लिए सोच रही है इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है.


कांग्रेस कार्यालय में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक हरिकेश त्रिपाठी मौजूद थे. राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा गरीब की बात जरूर करती है लेकिन उन गरीबों को बारे में सोचती नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओबीसी को आरक्षण दिया गया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ धन्यवाद के पात्र हैं.

राजमणि पटेल


हरिकेश त्रिपाठी ने चुरहट विधानसभा को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे प्रशासन की वजह से चुनाव हारे हैं. ईवीएम में गड़बड़ी कर हेरा-फेरी कर और डायल 100 से पैसा और शराब पहुंचाई जा रही थी. जिसके प्रमाण समय आने पर दिए जाएंगे.


एक ओर भाजपा की सीधी संसदीय सीट पर हैट्रिक लगाने की नजर है तो वहीं कांग्रेसी भी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुरहट विधानसभा से गड़बड़ी को लेकर प्रशासन पर आरोप तो लगाया गया लेकिन कोई प्रमाण कांग्रेस ने नहीं दिया और ना ही अभी तक कहीं शिकायत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details