सीधी। राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग को अब प्रदेश में हमारी सरकार 27% आरक्षण देने जा रही है जो भाजपा के समय 14% ही था. उन्होंने कहा कि कौन सरकार गरीबों की लिए सोच रही है इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है.
कांग्रेस कार्यालय में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल और लोकसभा चुनाव पर्यवेक्षक हरिकेश त्रिपाठी मौजूद थे. राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा गरीब की बात जरूर करती है लेकिन उन गरीबों को बारे में सोचती नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओबीसी को आरक्षण दिया गया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ धन्यवाद के पात्र हैं.