मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टरों की लापरवाही आई सामने, गलत इंजेक्शन लगाने से दो मरीजों की मौत - negligence of hospital management

सीधी जिला अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही से दो मरीजों की मौत हो गई.इनकी मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई थी.

negligence of doctors
डॉक्टरों की लापरवाही

By

Published : Jan 7, 2020, 8:41 PM IST

सीधी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से दो मरीजों को गलत इंजेक्शन लगाया गया जिससे उनकी मौत हो गई.

डॉक्टरों की लापरवाही
मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं शव वाहन के इंतजार में परिजन बैठे रहे लेकिन फिर भी उन्हें शव ले जाने के लिए शव वाहन नहीं दिया गया. मृतक के परिजन ने बताया कि बुखार आने के चलते मरिज को अस्पताल में भर्ती करया था जहां गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो गई. इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि यदि डॉक्टरों या नर्सों की लापरवाही की वजह से मौत हुई है तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद दोषी साबित होने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details