सीधी।रामपुर नैकिन थाना इलाके में एक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता की रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज - 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में एक युवक ने 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.
दुष्कर्म का मामला
आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने जब अपने साथ हुई घटना के बारे में परिजनों को बताया तब इसकी शिकायत पुलिस में की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Mar 17, 2020, 9:25 AM IST