मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक पर दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने दिया चरित्र प्रमाण पत्र

सीधी में एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट के दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बावजूद शिक्षक को किसी भी प्रकार का अपराधिक प्रकरण दर्ज ना होने का चरित्र प्रमाण जारी कर दिया गया.

police gave clean character certificate to a  criminal teacher
शिक्षक पर दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने दिया चरित्र प्रमाण पत्र

By

Published : Jan 2, 2020, 7:55 PM IST

सीधी। जिले में एक शिक्षक पर दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज ना होने का चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया. जिससे शिक्षक सालों से अपनी ड्यूटी पर तैनात है. वहीं अब मामला सामने आने पर पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

शिक्षक पर दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने दिया चरित्र प्रमाण पत्र

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी खुर्द में पदस्थ शिक्षक छविनाथ कारपेंटर के खिलाफ पुलिस चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन में 13 मार्च 2016 को दो मुकदमे दर्ज हुए थे. इसके बावजूद शिक्षक के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रकरण थाने में ना दर्ज होने का प्रमाण पत्र सत्यापित करते हुए शिक्षक को जारी कर दिया गया है. जिसके चलते शिक्षक अभी भी शासकीय स्कूल मदरसा टोल में गुरुजी के पद में पदस्थ है.अब संविदा शाला शिक्षक पद में संविलियन करने का प्रयास कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधिकारियों से की जा चुकी है. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई शिक्षक के खिलाफ नहीं हो सकी है.

जब शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट के दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. इसके बावजूद पुलिस ने शिक्षक को जारी किए गए चरित्र प्रमाण पत्र में आपराधिक प्रकरण दर्ज न होने की शिकायत जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंची. आनन-फानन में एएसपी अंजुलता पटले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details