मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में आग उलग रहा सूरज, भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग कर रहे हैं खास उपाय - गर्मी

भीषण गर्मी से जल संकट गहरा गया है. जिले में कई जगहों पर लोग पानी के लिये भटक रहे हैं. हालात ये हैं कि चिलचिलाती धूप से सड़कें सूनी नजर आ रही हैं.

भीषण गर्मी

By

Published : May 17, 2019, 11:04 PM IST

सीधी। इन दिनों मध्यप्रदेश में सूरज आग उगल रहा है. हालात ये हैं कि चिलचिलाती धूप से सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. शहर के लोग गर्मी से बचने के लिये तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कोई तौलिया से बच रहा है तो कोई दुपट्टा डालकर सड़कों पर चल रहा है. दूसरी बड़ी समस्या जलसंकट की है.

भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग कर रहे हैं खास उपाय

भीषण गर्मी से जल संकट गहरा गया है. जिले में कई जगहों पर लोग पानी के लिये भटक रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह गर्मी से बचने के लिये शीतल जल, फल फ्रूट, आइक्रीम, कुल्फी, गन्ने का रस, जूस आदि का सेवन कर रहे हैं. शहर में तापमान 41-45 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग आशंका जता रहे हैं कि आने वाले वक्त में और भीषण गर्मी हो सकती है.

गर्मी बढ़ने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. शहर में पानी के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े होते हैं, हालांकि कुछ समाजसेवी लोगों ने जगह-जगह प्याऊ का इंतजाम जरूर किया है, जिससे राहगीरों को कुछ हद तक प्यास बुझाने की राहत से निजात मिल जाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details