सीधी।जिले के रामपुर नैकिन बस हादसे के बाद पहली बार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर सीधी पहुंचे. यहां उन्होंने रामपुर नैकिन घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में बस हादसे में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. एडीजीपी डीसी सागर ने रामपुर में हुई बस दुर्घटना के संबंध में कहा कि आज हम सभी को यह शपथ लेनी है. हम अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करेंगे. . हमें अपने कर्तव्यों को नियमानुसार, पूरी शिद्दत और दृढ़ता से काम करना है. इस मामले में हमारे जिला पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने अपने कर्तव्यों का पालन जी जान से किया. वे सभी बधाई के पात्र हैं.
- एडीजीपी ने दिया 4 E का फॉर्मूला
इसके बाद एडीजीपी ने 4-E के सिद्धांतों को अमल में लाने के निर्देश दिए. जिसमें पहले E का मतलब Enforcement यानि प्रवर्तन का तात्पर्य मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करवाने से है. दूसरा E, engineering के लिए है जिसका अर्थ सड़क निर्माण से है जो गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए. तीसरा E, education के लिए है .ट्रैफिक के नियमों का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता और चौथा E, emergency care के लिए है जिसका अर्थ है कि घायल व्यक्ति को शीघ्र से शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना.