मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी संघ धरने पर बैठा  ,आरआई से मारपीट के मामले कर रहे गिरफ्तारी की मांग

पटवारी संघ द्वारा हड़ताल की जा रही है. आरआई से मारपीट का हैं पूरा मामला.पुलिस अधीक्षक से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई हैं.

धरने पर गया पटवारी संघ, आरआई से मारपीट के मामले कर रहे गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jul 31, 2019, 8:31 PM IST

सीधी। सीधी में जिला पटवारी संघ द्वारा धारणा-प्रदर्शन और हड़ताल किया जा रहा हैं. जिससे राजस्व का काम प्रभावित हो रहा है साथ ही अब पटवारी संघ पूरी तरह राजनीति में उतर आए हैं. जमीन से संबंधित सभी मामले अब बीच में लटके हुए हैं.

धरने पर गया पटवारी संघ, आरआई से मारपीट के मामले कर रहे गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि 1 सप्ताह पहले बहरी इलाके में जमीन का सीमांकन करने गए एक आर आई के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.इस बात का आक्रोश लेकर पटवारी संघ लगातार हड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आज भवन में एक दिवसीय धरना दिया और शहर में रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जैसे ही आरोपी मिलते हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इस मामले में ग्रामीण का आरोप है कि पटवारी किसी भी जमीन का सीमांकन करने के लिए पहले तो रिश्वत लेते हैं उसके बाद महीनों काम करने में लगा देते हैं जिसकी वजह से उनके साथ मारपीट होना कोई बड़ी बात नहीं है ग्रामीणों ने पटवारियों से रवैया सुधारने की बात भी कह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details