सीधी। एसपी कार्यालय में थाना प्रभारी और अधिवक्ता के बीच जमकर बहस हो गई. तू-तू मैं-मैं देखकर एएसपी ने थाना प्रभारी को समझाया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
रेप पीड़िता की FIR दर्ज नहीं करने पर थाना प्रभारी और अधिवक्ता के बीच हुई झड़प - अधिवक्ता और थाना प्रभारी
एसपी कार्यालय में एक अधिवक्ता और थाना प्रभारी के बीच रेप पीड़िता के शिकायत दर्ज ना करने को लेकर विवाद हो गया .विवाद बढ़ता देख एएसपी ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत करवाया.
दरसल एक नाबालिग रेप पीड़िता के परिजन दो दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे थे. अधिवक्ता रोहित मिश्रा ने सेमरिया थाने में पीड़िता की शिकायत दर्ज करवाने उसके परिजनों के साथ पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने इस मामले को फर्जी बताते हुए मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरु हो गई.मामला बढ़ता देख एएसपी अंजुलता पटेल ने दोनों को समझाइश देकर शांत करवाया, साथ ही पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया.