मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बर्बरता के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेश सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - effigy burning Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

गुना जिले में की गई पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ सीधी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई.

congress-workers-protested-against-police-vandalism-in-sidhi
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झूम झटकी

By

Published : Jul 18, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:51 AM IST

सीधी। गुना जिले में की गई पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ सीधी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया, पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शिवराज सिंह का पुतला छीनने में लेकर झूमा- झटकी भी हुई. कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि, प्रदेश में तानाशाही और गुंडागर्दी चरम पर है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है.

पुलिस की बर्बरता के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध

युवा कांग्रेस नेत्री रंजना मिश्रा ने पुलिस और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जिस तरह से पुलिस की गुना में गुंडागर्दी देखने को मिली है, उसी प्रकार आज पुलिस ने पुतला छीनते समय झूमा झटकी कर बर्बरता का सबूत पेश किया है'. इस दौरान कुछ नेताओं को मामूली चोटें भी आई हैं. उन्होंने कहा कि, गुना में जिस तरह से पुलिस ने किसानों के साथ अत्याचार किया, उसी तरह पुलिस आज सीधी में करना चाहती थी. तो वहीं इस मामले में एएसपी अंजुलता पटले का कहना है कि, गुना मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, सीएम का पुतला दहन करने जा रहे थे, जिसे रोकने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details