मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में स्कूल वाहन हुआ हादसे का शिकार, 11 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर - डायल 100

सीधी के चुरहट के एक गांव में स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही जीप पलट गई, इस हादसे में कुल 11 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

कमांडर जीप पलटी,11 बच्चे घायल

By

Published : Nov 26, 2019, 3:29 AM IST

सीधी। चुरहट इलाके में एक स्कूल वाहन हादसे का शिकार हो गया, हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों को लेकर जा रही जीप पलट गई, इस हादसे में कुल 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें डायल- 100 की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद 9 बच्चों को उनके घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है.

कमांडर जीप पलटी,11 बच्चे घायल

सीधी के चुरहट इलाके के टकटैया गांव में स्कूल से घर ले जा रही जीप पलट गई, दरसल सड़क पर डस्ट होने की वजह से जीप का एक पहिया धंस गया और जीप पलट गई. जीप में 11 बच्चे बैठे थे, सभी बच्चों को मामूली चोट आई हैं, दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details