मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- कलेक्टर - Strictness in social security pension now

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जन सुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये 122 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना.

Public Hearing
जन सुनवाई

By

Published : Mar 3, 2021, 2:43 AM IST

सीधी।सामाजिक सुरक्षा पेंशन में लापरवाही पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी. कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जन सुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये 122 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना. संबंधित अधिकारियों को उनके समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये हैं.

जन सुनवाई में 122 आवेदन प्राप्त

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जन सुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से आये हुये 122 आवेदकों की समस्याओं को पूरी संवेदना के साथ सुना. संबंधित अधिकारियों को उनके समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये. सीधी कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त समस्याओं का आवेदन में अंकित समय-सीमा के अंदर ही गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन

कार्रवाई से बचने के लिए जिम ट्रेनर ने चली ये 'चाल'

सचिवों को कारण बताओ जारी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों में कलेक्टर द्वारा संबंधित सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि उक्त प्रकरणों की जांच में लापरवाही पायी जाती है, तो संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, निशक्तता प्रमाणपत्र, राहत प्रकरणों जैसे आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुये कहा कि इस प्रकार के प्रकरण जन सुनवाई में नहीं आने चाहिये, इनकी समस्याओं का निराकरण तो स्थानीय स्तर पर ही हो जाना चाहिये.

जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी को मिले

उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पात्र हितग्राहियों को सहज एवं सुगम रूप से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें. गरीब, वंचित एवं असहाय लोगों की आगे आकर मदद करें तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना सुनिश्चित करें. जनसुनवाई में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details