मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Feb 17, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 4:01 PM IST

ETV Bharat / state

सीधी में 51 मौत! मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के पोंछे आंसू, बंधाया ढांढ़स

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को रामपुर नेकिन पहुंचे हैं. वे यहां मंगलवार को सीधी में हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों से की मुलाकात कर रहे हैं.

cm shivraj arrives rampur naikin
CM शिवराज ने की तकों के परिजनों से मुलाकात

सीधी।मंगलवार को सीधी मेंहुए सड़क हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इस हादसे के बाद CM शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीधी पहुंचे है. यहां वे मृतक गुप्ता के घर पहुंचे हैं. CM मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. CM शिवराज ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

CM शिवराज कर रहे मृतक परिवारों से मुलाकात

जानें हादसे के बारे मेंः

  • मंगलवार को सीधी में रामपुर नेकिन के पाटन पुलिया के पास यात्री से भरी बस नहर में गिर गई थी. बस सीधी से सतना जा रही थी. इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. बकि बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
  • बस में 58 यात्री सवार थे. बस सुबह अपने तय रुट पर थी. आगे रास्ते में जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने नहर वाला अलग रूट अपनाया था.

शिवराज जी ! सीधी छुहिया घाटी की सड़क 'अमेरिका' जैसी हैं क्या ?

  • जब बस रामपुर के नेकिन इलाके से सुबह करीब 7.30 बजे गुजर रही थी. तब ही ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया. इसके बाद अनियंत्रित बस बाणसागर नहर में गिर गई.
    CM शिवराज ट्वीट
  • आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया गया, फिर भी 50 यात्रियों को नहीं बचाया जा सका, उनके शव नहर से निकाल लिए गए हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय नहर में पानी ज्यादा था. पानी का बहाव भी तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला.

सीधी हादसा: जान हथेली पर रखकर रेस्क्यू में जुटा है बचाव दल

  • जिस नहर में बस गिरी है, वो नहर बाणसागर डैम से निकलती है. जो कि करीब 22 फीट गहरी है. तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आईं हैं. हादसे के करीब 4 घंटे बाद सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया.

मंत्रियों-दिग्गजों ने जताया दुख

  • बस हादसे पर मंत्री गोपाल भार्गव ने दुख जताया है. बस संचालक की लापरवाही के सवाल पर मंत्री भार्गव ने कहा कि निश्चित ही इस हादसे की वजह की जांच की जाएगी. अगर मामले में बस ड्राइवर या संचालक दोषी पाया जाता है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
  • साधी के इस भीषण सड़क हादसे पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख तजाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई नागरिकों के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.
  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए संभव मदद की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की 'प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने की दुखद ख़बर सामने आयी है. कई यात्रियों के हताहत होने की जानकारी सामने आयी है. मैं सरकर से मांग करता हूं कि तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कर बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिये प्रयास हों. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जावे.

सीधी बस हादसे में 47 की मौत, मंत्रियों-दिग्गजों ने जताया दुख

  • जलसंसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और राम खेलावन पटेल स्टेट प्लेन से सीधी दुर्घटना स्थल पहुंचे हैं. दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दोनो मंत्री दोपहर 1 बजे रीवा पहुंचे, जहां से वो घटना स्थल के लिए रवाना हुए.
  • कांग्रेस नेता जूतू पटवारी ने घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिर जाने से कई लोगों की दर्दनाक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
  • मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्वीट कर लिखा की 'यात्रियों से भरी बस के बाणसागर नहर में गिरने का हृदय विदारक समाचार मिला, ईश्वर से मृतकों की पुण्य आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं लापता लोगों के सकुशल होने की कामना करता हूं.
Last Updated : Feb 17, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details