सीधी। शहर में एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें अचानक आग लग गयी. इस दौरान क्लीनर ट्रक के अंदर फंस गया और आग में जिंदा जल गया. पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर क्लीनर को रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
अनियंत्रित ट्रक में पलटने के बाद लगी आग, क्लीनर जिंदा जला - mp news crime
सीधी के कमर्जी थाना क्षेत्र के तुर्रा पहाड़ के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे ट्रक में आग लग गई, ग्रामीणों ने ड्राइवर को बचा लिया, लेकिन क्लीनर की जलने से मौत हो गई.
कमर्जी थाना क्षेत्र के तुर्रा पहाड़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर तुर्रा पहाड़ के पास पलट गया और ट्रक में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक चालक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन क्लीनर राशिद खान जलते ट्रक में जिंदा जल गया. ट्रक उत्तर प्रदेश से ईंट लेकर सीधी जा रहा था.
इस हादसे से ट्रक धू-धू कर घण्टों तक जलता रहा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कमर्जी पुलिस हादसे की जांच में जुट गयी है. चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलते ट्रक में अचानक आग लगने की ये घटना कैसे घटी, पुलिस इसकी जांच कर रही है.