मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार में अराजकता का माहौल- बीजेपी

भाजपाइयों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना देकर विरोध किया. इस मौके पर रैली निकालकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.

bjp-protested-against-kamal-nath-government-
कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध

By

Published : Jan 24, 2020, 8:54 PM IST

सीधी।भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना देकर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा. भाजपाइयों का कहना है कि कमलनाथ सरकार में अराजकता का माहौल है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, माफिया के हौसले बुलंद हैं और तो और मंत्री इतना सत्ता के मद में चूर हैं कि जनता को नौकर समझ रहे हैं.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध


इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अराजकता का माहौल है, महिला सुरक्षित नहीं है, माफिया हावी हैं, किसान सुरक्षित नहीं हैं, बच्चे सुरक्षित नहीं है, अपहरण जैसे वारदात फलने फूलने लगे हैं, रोज बलात्कार की घटनाएं देखने को और सुनने को मिल रही हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती. वहीं राजगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य में प्रशासनिक अधिकारी जनता को पीट रहे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. लोकतंत्र की हत्या करवा रहे हैं कमलनाथ. सरकार के मंत्री जनता को नौकर समझ रहे हैं. रीवा में कमलेश्वर पटेल ने जो महिला के साथ किया और जीतू पटवारी ने जिस तरह सांसद से उलझ गए यह सब अराजकता नहीं तो क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details