सीधी। ग्राहकों के लिए एक छत के नीचे यूनियन बैंक के संयोजकत्व में सभी बैंकों का कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में जिले के सभी 14 बैंक सम्मिलित रहे. सभी बैंकों के द्वारा 175 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत पत्र देकर कुल 30 करोड़ का ऋण बांटा गया.
सीधी में हुआ बैकों का कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम, 175 हितग्राहियों को बांटा 30 करोड़ का ऋण - Bank's customer outreach program
सीधी में सभी बैंकों की संयोजक बैठक में ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रयास किया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी 14 बैंक सम्मिलित रहे. सभी बैंकों के द्वारा 175 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत पत्र दिया.
अग्रणी जिला प्रबंधक गिरधारीलाल डोई ने बताया कि 21 अक्टूबर को ऋण वितरण कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सभी बैंकों के प्रमुखों की उपस्थित में वितरित किया गया. 22 अक्टूबर को एसडीएम सुधीर कुमार बेक और क्षेत्रीय प्रमुख बीपी गुप्ता, नाबार्ड के डीडीएम हुजूर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक नीतीश द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए.
अग्रणी जिला प्रबंधक डोई ने बताया कि सभी बैंकों के सम्मिलित प्रयास से मुद्रा योजनाओं, एज्यूकेशन स्कीम, स्टैंड अप इंडिया, महिलाओं एवं अन्य बेरोजगार और उद्यमियों को कवर किया गया. इन कार्यक्रमों में स्वरोजगार योजनाओं का संचालन करने वाले विभागों की सक्रिय सहभागिता रही. उन्होंने योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताते हुए युवाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.