मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन - mp sidhi news

प्रदेश सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने शिरकत की और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आवेदन लिए गए. कुछ आवेदन तत्काल निपटा दिए गए कुछ आवेदन 15 दिन के लिए मोहलत दी गई है .वही बिजली विभाग के मनमाने बिल और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

सीधी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Sep 29, 2019, 6:22 AM IST


सीधी । सीधी के सिहावल के बिठौली गांव में प्रदेश सरकार का आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए.
लगभग 500 आवेदन ग्रामीण ने अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर दिए आवेदनों में तत्काल 126 आवेदन का निपटारा कर दिया गया .मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर और एसपी को भी हिदायत दी गई ग्रामीण की समस्याओं को लेकर तत्काल उन्हें राहत दे, मंत्री ने बिजली विभाग पर निशाना साधा और कहा कि खुद इन इलाके में 3 दिन अपने गांव में रुका रहा बिजली ने बहुत परेशान किया है .

सीधी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अधिकारी अपने काम में तेजी लाये जहां बिजली का ट्रांसफार्मर जला है वहाँ तत्काल बदला जाए जिसके बाद अगर 3 दिन में नहीं बदला गया तो जिसकी जवाबदारी बिजली विभाग के अधिकारी की होगी और उन पर कार्यवाही भी की जाएगी, पत्रकारों के बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति है कि सबको न्याय मिले सबको योजनाओं का लाभ मिले और अधिकारियों को निगरानी जरूरी हो जाती है. सरकार का काम ही है कि उनकी योजना का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंची हर जगह विकास हुए जिम्मेदारी जिला प्रशासन और शासन की होती है जिसके लिए हम कटिबद्ध हैं अधिकारी की मनमानी रोकने के लिए शासन अपने स्तर पर काम करता है वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए मंत्री कमलेश ने कहा कि आज बिजली की समस्या है इसलिए भाजपा सरकार के द्वारा मेंटेनेंस नहीं किया गया जिसकी वजह से बिजली की समस्या और अवैध कटौती होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details