सीधी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन - mp sidhi news
प्रदेश सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने शिरकत की और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आवेदन लिए गए. कुछ आवेदन तत्काल निपटा दिए गए कुछ आवेदन 15 दिन के लिए मोहलत दी गई है .वही बिजली विभाग के मनमाने बिल और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
सीधी । सीधी के सिहावल के बिठौली गांव में प्रदेश सरकार का आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए.
लगभग 500 आवेदन ग्रामीण ने अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर दिए आवेदनों में तत्काल 126 आवेदन का निपटारा कर दिया गया .मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर और एसपी को भी हिदायत दी गई ग्रामीण की समस्याओं को लेकर तत्काल उन्हें राहत दे, मंत्री ने बिजली विभाग पर निशाना साधा और कहा कि खुद इन इलाके में 3 दिन अपने गांव में रुका रहा बिजली ने बहुत परेशान किया है .