'मां' की आशिकी ने मासूमों को किया 'अनाथ', बीच रास्ते में छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार - two kids
यूं तो इश्क आशिक को पागल बना देता है, पर यहां एक महिला इश्क में इस कदर पागल हुई कि अपने ही दो बच्चों को बीच रास्ते में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी, जबकि छोटा बच्चा जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
मां की आशिकी ने मासूमों को किया 'अनाथ', बीच रास्ते में छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार
सीधी। जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. जहां एक मां अपने दो बच्चों को बीच रास्ते में बेसहारा छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बच्चों की उम्र महज 8 और 6 साल है. जिनमें से छोटा बच्चा पहले से ही संक्रमित था, मां के छोड़ जाने के बाद 8 साल के भाई ने अपने छोटे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Last Updated : Aug 4, 2019, 4:31 PM IST