सीधी। जिले के सेमरिया चौकी क्षेत्र में वेल्दह करनपुर गांव में 6 माह की बच्ची खेत में मिली. बच्ची के खेत में लावारिस मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फेल गई. सुबह 6 बजे गांव में बाहर जाते समय लोगों को रोते हुई बच्चे खेत में दिखी, जिसे देखकर लोग बच्ची के पास गए और काफी देर तक इंतजार करते रहे कि कहीं आस-पास बच्ची के परिजन होंगे, तो बच्चे को ले जाएंगे. लेकिन देर तक इंतजार करने के बाद भी बच्ची को लेने कोई नहीं आया.
खेत में लावारिस मिली 6 माह की बच्ची, ग्रामीणों ने पालने की जताई इच्छा - सीधी न्यूज
सीधी जिले के करनपुर गांव में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक खेत में 6 माह की बच्ची लावारिस हालतम में मिली. पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.
झाड़ियों के बीच लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची, लोगों पहुंचाया अस्पताल
- ग्रमीणों ने बच्ची को पालने की जताई इच्छा
घंटों इंतजार करने के बाद फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर बच्ची को जिला अस्पताल में भेज दिया. अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है. जहां एक तरफ बच्ची के परिजन बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया है वही दूसरी तरफ बच्ची को पालने के लिए कई ग्रामीणों ने हाथ बढ़ाया है. कई ग्रामीणों ने बच्ची को पालने की जिद्द करने लगे. लेकिन अब बच्ची को कानूनी तरिके से अनाथ आश्रम को सौंपने की तैयारी की जा रही है.