मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: नदी में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - coono river

शिवपुरी के महलौनी गांव के पास कूनो नदी में नहाने के दौरान दो युवक पानी में डूब गए, एक युवक को स्थनीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Youth dies due to drowning in river
नदी में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Sep 10, 2020, 7:40 PM IST

शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र के तहत आने वाले महलौनी गांव के पास कूनो नदी में नहाने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया गया. छर्च थाना पुलिस ने बताया कि मृतक छोटू उर्फ नीरज करारे अपने चचेरे भाई अमन करारे के साथ छर्च में बकरे खरीदने गया हुआ था. गुरुवार को छर्च से लौटते समय दोनों भाई कूनो नदी पर बने महलौनी पुल पर नहाने उतर गए. नदी में नहाते हुए नीरज करारे गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. जिसे चचेरे भाई अमन ने बचाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान वह खुद भी डूबने लगा.

दोनों युवकों को डूबता देख पुल के पास नहा रहे ग्रामीणों ने अमन को बचा लिया. जबकि छोटू उर्फ नीरज करारे गहरे पानी में डूब चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से छोटू उर्फ नीरज का शव नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details