शिवपुरी।जिले के वार्ड क्रमांक 13 के रहवासी नगरपालिका पहुंचे, यहां नगर पालिका में अपनी शिकायत करते हुए बताया कि वह मनियर तालाब के नीचे वाले हिस्से में रहते हैं. बीते दिनों हुई बारिश से उनके घरों में पानी भर गया और खाने-पीने के सामान सहित काफी नुकसान हो गया. यहां करीब 100 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं. बरसात का पानी अभी भी कॉलोनी में भरा हुआ हैं. बरसात के पानी निकासी को लेकर कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पानी का जमाव होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं रहवासियों को पेयजल के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.
जलभराव से परेशान वार्ड वासियों ने नगरपालिका में सौंपा आवेदन, मांग पूरी न होने पर बैठेंगे धरने पर - कई इलाकों में भर रहा बारिश का पानी
कॉलोेनी के रहवासियों ने आवेेदन के माध्मय से अधिकारियों कोे अवगत कराया कि उनकी कॉलोनी में भरे बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए नहीं तो वह धरने पर बैठेंगे.
जलभराव से वार्डवासी परेशान
कॉलोनी के रहवासियों ने आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया है कि उनकी कॉलोनी में भरे बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए नहीं तो वह धरने पर बैठेंगे.