मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी और सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा का वीडियो वायरल, ग्रामीण ने सुनाई खरी-खोटी

पोहरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री महोदय जब पोहरी क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे भौराना गांव वोट मांगने पहुंचे, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पढ़िए पूरी खबर.

Minister Suresh Rathkheda
मंत्री सुरेश रांठखेड़ा का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 7, 2020, 10:15 PM IST

शिवपुरी । पोहरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है, जो पोहरी क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे भौराना गांव का है.

बीजेपी प्रत्याशी और सिंधिया समर्थक मंत्री का वीडियो वायरल

यहां मंत्री महोदय उपचुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक ग्रामीण ने उनसे ये पूछ लिया कि, चुनाव जीतने के बाद आज तक गांव की तरफ नहीं देखा, अब उपचुनाव आ गए हैं तो फिर आ गए, आज पता चला कि, आप हमारे विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:शिवपुरी में बीजेपी पर बरसे कम्प्यूटर बाबा, कहा- उपचुनाव धर्म और अधर्म का चुनाव, हमें सत्य का साथ देना है

ग्रामीण के सवाल पर मंत्री महोदय इधर-उधर झांकते नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, एक ग्रामीण फूलों की माला पहने बैठा हुआ है और सिंधिया समर्थक मंत्री सुरेश राठखेड़ा खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details