मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना दुकान पर जेब से निकाले 20 हजार रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शिवपुरी के पिछोर में किराना दुकान पर एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात व्यक्ति ने 20 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

Robbery at grocery store in Shivpuri
किराना दुकान पर चोरी

By

Published : Jul 4, 2020, 2:28 PM IST

शिवपुरी। पिछोर डॉक बंगला स्थित श्री राम किराना स्टोर की दुकान से किराना का समान खरीदने के लिए गए एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात व्यक्ति ने 20 हजार रुपए निकाल लिए. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें व्यक्ति रुपए निकालता दिखाई दे रहा है, लेकिन चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है. पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की है.

शिवपुरी में किराना दुकान पर चोरी

ग्राम सेमरी निवासी ऋषभ गुप्ता ने पुलिस को बताया कि, उसकी सेमरी में किराने की दुकान है. सामान खरीदने श्री राम किराना स्टोर डॉक बंगला पिछोर में दोपहर के एक बजे के आया, जब वो दुकान से किराना खरीदने में व्यस्त थे, इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके पैंट की पिछली जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने थाना पिछोर में आवेदन पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details