मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिंधिया के पोस्टर पर बोले केंद्रीय मंत्री तोमर, 'वे ग्वालियर के जनप्रतिनिधि नहीं, उनकी मर्जी कब आएं या जाएं'

By

Published : May 27, 2020, 6:12 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:02 PM IST

केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पोहरी पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने सिंधिया के पोस्टर लगाए जाने पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी ग्वालियर के जनप्रतिनिधि तो नहीं हैं. जनप्रतिनिधि नहीं हैं, तो कब आएंगे या जाएंगे, यह उनकी मर्जी पर निर्भर है.

Union minister Tomar
केंद्रीय मंत्री तोमर

शिवपुरी। श्योपुर से लौटते समय मंगलवार को अल्प प्रवास पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पोहरी पहुंचे. यहां सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ खुद भी बैठे नजर आए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बात की.

सिंधिया के पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने जबाव दिया

कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि नकारात्मक बातों को भुलाकर तैयारियों में जुट जाइए. भाजपा को विजय दिलाना है. मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से पूछा गया कि अंचल में सिंधिया के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, इस बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि सिंधिया का पोस्टर किसी को लगाने की क्या जरूरत है.

तोमर ने कहा कि 'सिंधिया अभी ग्वालियर के जनप्रतिनिधि तो नहीं हैं. जनप्रतिनिधि नहीं हैं, तो कब आएंगे या जाएंगे, यह उनकी मर्जी पर निर्भर है'. उनसे जब पूछा गया कि उपचुनाव में वे पोहरी को लेकर क्या कहना चाहेंगे तो तोमर ने कहा कि पोहरी चुनाव भाजपा लड़ेगी और कार्यकर्ताओं की दम पर जीतेगी.

एक बार फिर जब उनसे पूछा गया कि सिंधिया को उपचुनाव में चेहरा बनाने की मांग उठ रही है, इस पर तोमर चुप्पी साध कर आगे बढ़ गए.

Last Updated : May 27, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details