शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है. जहां संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते यातायात प्रभारी सूबेदार नीतू अवस्थी और नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से माधव चौक पर लगभग 200 मजदूरों को निशुल्क मास्क बांटे.
शिवपुरी: यातायात प्रभारी ने मजदूरों को बांटे मास्क, संक्रमण से बचने के बताए उपाय
शिवपुरी जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यातायात प्रभारी और नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने बिना मास्क के घूम रहे मजदूरों को निशुल्क मास्क का वितरण किया. साथ ही संक्रमण से बचाव के उपाय बताए.
जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और सीएमओ गोविंद भार्गव के निर्देशन में मास्क का वितरण किया गया. यातायात प्रभारी सूबेदार नीतू अवस्थी और नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बिना मास्क के घूम रहे मजदूरों पर चालानी कार्रवाई ना करते हुए निशुल्क मास्क वितरित किए. साथ ही मजदूरों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.
यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने मजदूरों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ सेनिटाइज करने की सलाह दी है.