मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भरभरा कर गिरा सिंध नदी पर बना पुल, पैदल गुजर रहे 3 लोग नदी में गिरे, दो बचे एक की तलाश जारी

जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही एक के बाद एक जर्जर पुलों के गिरने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला कोलारस तहसील का है, जहां सिंध नदी पर बना पुराना पुल मंगलवार की रात करीब 8 बजे टूट गया. इस दौरान पुल पर से पैदल गुजर रहे तीन लोग नदी में जा गिरे.

bridge collapsed
भरभरा कर गिरा सिंध नदी पर बना पुल

By

Published : Aug 18, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:44 AM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील (Kolaras Tehsil) के अनंतपुर-पचावली गांव के बीच सिंध नदी (Sindh River) पर बना पुराना पुल (Bridge) मंगलवार की रात करीब 8 बजे टूट गया. इस दौरान पुल पर से पैदल गुजर रहे तीन लोग नदी में जा गिरे, जिनमें से 2 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि एक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.

भरभरा कर गिरा सिंध नदी पर बना पुल


भरभरा कर गिरा पुल, तीन बहे
बता दें कि पुराना पुल टूटने (bridge collapsed) से रन्नौद ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है. पुल तीन अलग-अलग जगह से टूटा है. यह पुल 100 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. जोकि काफी जर्जर हालत में था इसीलिए प्रशासन ने इस पुल पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित कर रखा था, लेकिन पैदल चलने वाले और वाइक सवार फिर भी जान जोखिम में डाल इस पुल से होकर आ जा रहे थे. मंगलवार को पचावली में हाट बाजार लगता है. इसी बाजार में खरीददरी कर कुछ ग्रामीण इस पुल से होकर वापस आ रहे थे. तभी अचानक पुल भरभरा कर तीन जगह से गिर पड़ा. बता दें कि पुराना पुल टूटने से रन्नौद ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है.

हैंडपंप से फूटी जल धारा, चमत्कार मान ग्रामीणों का उमड़ा हुजूम

दो बचे एक की तलाश जारी
पचावली पुल टूटने (bridge collapsed) के दौरान तीन युवक जिनकी पहचान प्रभु आदिवासी, बुद्धा नामदेव निवासी अनंतपुर और प्रताप आदिवासी निवासी पतरिया नदी में गिरे थे. इनमें से प्रभु आदिवासी और बुद्धा तो तैरकर बाहर आ गए, जबकि प्रताप का कोई सुराग नही लगा है. वर्तमान समय में नदी में 10 से 12 फीट पानी है और तेज बहाव भी है. सूचना मिलने पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरकर घायल हुए दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया. वहींं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक की तलाश में रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details