शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील (Kolaras Tehsil) के अनंतपुर-पचावली गांव के बीच सिंध नदी (Sindh River) पर बना पुराना पुल (Bridge) मंगलवार की रात करीब 8 बजे टूट गया. इस दौरान पुल पर से पैदल गुजर रहे तीन लोग नदी में जा गिरे, जिनमें से 2 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि एक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं.
भरभरा कर गिरा पुल, तीन बहे
बता दें कि पुराना पुल टूटने (bridge collapsed) से रन्नौद ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है. पुल तीन अलग-अलग जगह से टूटा है. यह पुल 100 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. जोकि काफी जर्जर हालत में था इसीलिए प्रशासन ने इस पुल पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित कर रखा था, लेकिन पैदल चलने वाले और वाइक सवार फिर भी जान जोखिम में डाल इस पुल से होकर आ जा रहे थे. मंगलवार को पचावली में हाट बाजार लगता है. इसी बाजार में खरीददरी कर कुछ ग्रामीण इस पुल से होकर वापस आ रहे थे. तभी अचानक पुल भरभरा कर तीन जगह से गिर पड़ा. बता दें कि पुराना पुल टूटने से रन्नौद ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है.