मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में लगी आग, चपेट में आकर तीन जिंदा जले, मौत - शिवपुरी में हादसा

करैरा के अमोला थाने के सिरसौद चौराहे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई. ट्रक के चपेट में दो महिलाएं और एक पुरुष के आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक पलटा
ट्रक पलटा

By

Published : May 14, 2021, 6:17 PM IST

Updated : May 14, 2021, 8:16 PM IST

शिवपुरी। करैरा के अमोला थाने के सिरसौद चौराहे पर एक बड़ा हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई. ट्रक के चपेट में दो महिलाएं और एक पुरुष के आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि हादसे में एक मासूम बच्चा बच गया है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाइक पर पलट गया था ट्रक.

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस किसी भी तरह से तीनों को नहीं बचा सकी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक शिवपुरी की ओर से आ रहा था. महिला, पुरुष व बच्चा बाइक पर सड़क किनारे थे. तभी एक ओमनी कार आ गई. ट्रक ने कार को बचाया और ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलट गया.

पपीते से भरा ट्रक पलटा, नीचे दबने से तीन युवकों की मौत

इस दौरान बच्चा तो उछल कर दूर जा गिरा, जिससे वह बच गया. महिलाएं और पुरुष ट्रक के नीचे आ गए. आग लगने से इन्हें निकाला भी नहीं जा सका. संभावना जताई जा रही है कि बाइक के पेट्रोल से ट्रक में आग लगी होगी. थाना प्रभारी अमोला राघवेंद्र यादव ने तीन के जिंदा जल कर मरने की पुष्टि की है. अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : May 14, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details