मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूने घर से सोने-चांदी सहित 4 लाख रुपये की चोरी - एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत

सूने घर से सोने-चांदी के गहने सहित नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in house
सूने घर में चोरी

By

Published : Mar 1, 2021, 3:02 PM IST

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार की रात नया बस स्टैंड पर स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने घर के ताले तोड़ कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने समेत नगदी पार कर दिए. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित चिरोंजी नामदेव ने बताया कि रविवार को पत्नी के साथ दवा लेने शिवपुरी गया था. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मोबाइल पर मुझे घर में चोरी होने की सूचना दी, जिस पर मैंने घर आकर देखा कि चोरों ने अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने समेत नगदी पार कर दिए, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूने घर से करीब 5 लाख रुपये की चोरी की सूचना मिलने पर पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. चोरी का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details