शिवपुरी। 15 अप्रैल से प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू कर दी है. इस समय कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच सरकार गेहूं खरीदी रही है. किसानों के गेहूं की खरीदी करना जरुरी है, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद धाकड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि, गांव-गांव जाकर गेहूं की खरीदी करें.
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, की ये मांग - कोरोना महामारी
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि, गांव- गांव जाकर सरकार गेहूं की खरीदी करे.
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
ऐसा करने से यह महामारी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं जा सकेगी. इससे संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि, खरीदी केंद्र पर लगे कर्मचारियों और किसानों का भी बीमा किया जाए, इस महामारी में खरीदी केंद्र पर कर्मचारी भी कोरोना फाइटर हैं.
Last Updated : Apr 16, 2020, 11:44 AM IST