शिवपुरी।गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर शिवपुरी का लाल बाइक पर हैरत अंगेज करतब दिखाएगा. सुनील कुशवाह भारतीय तिब्बत सीमा पर बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वह डेयर डेविल टीम का हिस्सा हैं और शिवपुरी के एकमात्र ऐसे जांबाज हैं जिसे राजपथ पर होने वाले इस इवेंट के लिए देश भर के 150 जबानों में शामिल किया गया है. बाईक सवारों की जांबाज टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे. जिनमें बॉर्डर मैन सेल्यूट, बार एक्सरसाइज, हिमालय का प्रहरी, पवन चक्की, लोटस व पिरामिड आदि शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस: एमपी का लाल राजपथ पर दिखाएगा बाइक पर हैरतअंगेज करतब
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर एमपी का लाल अपना हुनर दिखाएगा. सुनील कुशवाह भारतीय तिब्बत सीमा पर बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दे रहे हैं. वे डेयर डेविल टीम का हिस्सा हैं और शिवपुरी के एकमात्र ऐसे जांबाज हैं जिसे राजपथ पर होने वाले इस इवेंट के लिए देश भर के 150 जबानों में शामिल किया गया है.
राजपथ पर बाइक स्टंट
चैलेंज लेना है पसंद
सुनील कुशवाह का चयन आईटीबीपी में होने से पहले एमपी पुलिस में बतौर कांस्टेबल हो चुका था, कुछ महीने सेवाएं भी दीं लेकिन वह जिंदगी के हर मोड़ पर चैलेंज लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने फोर्स की नौकरी करना बेहतर समझा. वहीं सुनील का परिवार व्यापार से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने बिजनेस करने के बारे में कभी नहीं सोचा.