मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा से जगमग होंगे पोहरी के 35 गांव

मंत्री सुरेश राठखेड़ा की अनुशंसा पर सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट के लिए विधायक निधि 2020-21 से राशि 51 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है. ये लाइटे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों में लगाई जाएंगी.

Solar powered street light
Solar powered street light

By

Published : Feb 2, 2021, 2:07 AM IST

शिवपुरी। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांवों अब सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. पोहरी विधानसभा के दर्जनों गांवों में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. सुरेश रांठखेड़ा की अनुशंसा पर सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट के लिए विधायक निधि 2020-21 से राशि 51 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है. राशि स्वीकृत होने के बाद पोहरी सहित जिन ग्रामों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी वहां की जनता में खुशी की लहर है.

खासबात यह है कि यह स्ट्रीट लाइटें सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगी, जिससे अंधकार दूर होगा. इससे पहले सार्वजनिक स्थलों पर अंधेरे के चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते थे.

राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की अनुशंसा पर 51 लाख 25 हजार 52 रुपए की राशि स्वीकृत हुई है. इस राशि से पोहरी चौराहे सहित चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. जिनमें पोहरी मुख्य चौराहे पर सौलर हाई मास्ट 600 वाट के पैनल पर 1 लाख 96 हजार 252 रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगेगी.

इन स्थानों पर लगेंगी सोलर लाइट

पोहरी में कल्याण के मकान के पास, गणेश मंदिर के पास, ग्राम राठखेड़ा रानीपुरा, बछौरा, दुल्हारा, सकलपुर, आंकुर्सी, मारौरा खालसा, रसेरा, जौराई,गाजीगढ़, नयागांव, गोबरा, खटका, महेशपुर, पोहरी में हनुमान मंदिर के पास, बमरा, दैदे, परासरी, उपसैल, रामगढ़, लोखरी,दे वपुर, खेमई, सेवाखेड़ी, पुरा, खारवाया, भेंसरावन, देहरानी, भेंसदा, बीलवरा, बरौद, नयागांव लाइटे लगाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details