मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कई अधिकारियों को नोटिस - Show cause notices issued

पदभार ग्रहण करते ही शिवपुर जिले के नवागत कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं. लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर उन्होंने कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. संबंधित अधिकारियों से इस मामले में तीन दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है.

लंबित शिकायतों को पूरा न करने पर कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
लंबित शिकायतों को पूरा न करने पर कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

By

Published : Aug 25, 2020, 8:51 PM IST

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम- 2010 अंतर्गत लंबित शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण न किए जाने पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है.

लापरवाही पर कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस.

तहसीलदार पिछोर के अंतर्गत 34 लंबित प्रकरण, तहसीलदार बैराड़ 155 प्रकरण, तहसीलदार पोहरी एवं शिवपुरी अंतर्गत 10-10 प्रकरण, तहसीलदार बदरवास 01 प्रकरण, तहसीलदार खनियांधाना 36 प्रकरण तथा तहसीलदार करैरा के 08 प्रकरण लंबित हैं. जबकि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरवर के 01 प्रकरण, नायब तहसीलदार खोड 05 प्रकरण, नायब तहसीलदार भौती 01 प्रकरण, नायब तहसीलदार शिवपुरी 1 प्रकरण, नायब तहसीलदार सुभाषपुरा 07 प्रकरण, नायब तहसीलदार गोवर्धन 27 प्रकरण लंबित हैं. सभी लंबित प्रकरण भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, तहसील स्तरीय भू-अभिलेखों, राजस्व प्रकरणों, नक्शों एवं अन्य अभिलेखों की सत्य प्रतिलिपि प्रदाय करना, नामांतरण, सीमांकन से संबंधित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details