मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, आरोपी फरार

शिवपुरी में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. जहां संजय कुशवाह नाम के शख्स पर तीन आरोपियों ने गोली चला दी, गोली कुशवाह के पेट में लगने से घायल हो गया.

shot off on person
युवक को मारी गोली

By

Published : Jul 11, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:17 AM IST

शिवपुरी।सिरसौद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते घात लगाकर हमलावरों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली संजय कुशवाह के पेट में लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. संजय को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए.

युवक को मारी गोली

घायल संजय कुशवाह ने पुलिस को बताया कि, वो पोहरी से बाइक लेकर से शिवपुरी आ रहा था, तभी उसे रास्ते में आरोपी आकाश, घनश्याम परिहार, चंदन कुशवाह मिल गए और उसका रास्ता रोक लिया. पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने संजय का हाथ पकड़ लिया और एक ने गोली चला दी. गोली संजय के पेट में लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, संजय का जमीन को लेकर आरोपी आकाश से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है.

घटना की सूचना वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संजय को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं जब घटना का पता परिजनों को लगा, तो उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Last Updated : Jul 11, 2020, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details