शिवपुरी।जिले के दिनारा थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि जिले के उटवाह गांव में अवैध शराब की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने पाया की खेतों में अवैध शराब की फैक्ट्रियां लगी हुई थी. जहां कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 60 ड्रम कच्ची शराब जब्त किए गए हैं. हालांकि जब पुलिस और आबकारी विभाग की टीम गांव में छापामारी करने पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
खेतों में अवैध शराब की फैक्ट्रियां, आबकारी और पुलिस टीम की छापेमार कार्रवाई - Excise Department Shivpuri
शिवपुरी जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की है. इस दौरान ग्रामीणों को विरोध का भी सामना करना पड़ा है.
आबकारी विभाग को उटवाहा गांव में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने की जानकारी मुखबिर ने दी थी. इसके बाद करैरा का आबकारी अमला और दिनारा थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह सहित पुलिस बल गांव में दबिश देने पहुंचा.
जहां टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर जमीन में गढ़े हुए ड्रम मिले, जिनमें लहान और कच्ची शराब भरी हुई थी. इसके बाद टीम ने 60 ड्रम जब्त किए हैं, जिनमें कच्ची शराब और लहान भरा हुआ था. पुलिस का कहना है कि नदी किनारे इतनी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब मिली है. शराब कारोबारी रात के अंधेरे में यहां कच्ची शराब को उतारते थे, क्योंकि दिन में नदी किनारे लोगों की आवाजाही रहती है.