शिवपुरी जिले में हाइवे पर दो स्थानों पर सड़क हादसे, आलू व चावल से भरे ट्रक पलटे - आलू व चावल से भरे ट्रक पलटे
शिवपुरी जिले में फोरलेन हाइवे पर दो सड़क हादसे हुए. एक जगह आलू से भरा ट्रक तो दूसरी जगह चावल से भरा ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक में सवार दो लोगों को मामूली चोंटे आई हैं. Shivpuri Road accident
शिवपुरी जिले में हाइवे पर दो स्थानों पर सड़क हादसे
शिवपुरी जिले में हाइवे पर दो स्थानों पर सड़क हादसे
शिवपुरी।जिले में सोमवार सुबह दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए. पहला मामला सतनवाड़ा थाना क्षेत्र का है. ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित खूबत घाटी के पास रविवार रात करीब 12 से 1 के बीच आलू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलट जाने के बाद उसमें भरी आलू की बोरियां सड़क पर फैल गईं. ट्रक पलटने की सूचना जैसे ही सतनवाड़ा थाना पुलिस को लगी तो स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और सड़क पर बिखरी पड़ी आलू की बोरियों को हटाया.
शिवपुरी में आलू से भरा ट्रक पलटा
खूबत घाटी के पास ट्रक पलटा :इस बीच ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट कर दूसरी पट्टी से निकाला गया. आलू से भरा ट्रक क्रमांक RJ11GC6750 ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था. इसी दौरान खूबत घाटी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना के बाद सतनवाड़ा थाना पुलिस ने घायल ड्राइवर को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है. ट्रक पलट जाने की वजह ड्राइवर को नींद का झोंका आना बताई गई है. इधर, कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले फोरलेन हाईवे स्थित खालसा होटल के पास एक चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
शिवपुरी में चावल से भरे ट्रक पलटा
चावल से भरा ट्रक पलटा :चावल से भरा ट्रक पलट जाने से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं. अस्पताल में उपचार करा रहे मनोज जाटव ने बताया कि वह और संदीप, मुरैना से ट्रक क्रमांक MH15FU2627 में चावल भरकर इंदौर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान फोरलेन हािवे पर एक कार को बचाने के फेर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक में सवार दो लोगों को मामूली चोंटे आई हैं. कोलारस थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
बाइक सवार दो लोगों की मौत :धार से इंदौर लौटते समय एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की इलाज के दौरान इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मौत हुई. इंदौर से गमी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घनश्याम अपने एक रिश्तेदार दिनेश के साथ धार के पास बदनावर में गए थे. वहां से घनश्याम अपने साथी रिश्तेदार दिनेश और एक अन्य के साथ इंदौर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान धार के वहां पर तीसरा व्यक्ति उतर गया तो तो वहीं घनश्याम अपने साथी रिश्तेदार दिनेश के साथ इंदौर की ओर बाइक से से लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.