मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बदलेगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम! रानी कमलापति के बाद अब इस बड़ी शख्सियत के नाम पर होगा नया स्टेशन - tantya bheel station name change

गुना सांसद केपी यादव ने एमपी के एक और स्टेशन का नाम बदलने की मांग रेल मंत्री से की है. अमर शहीद तात्या टोपे (tatya tope station mp) के नाम पर शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम रखा जा सकता है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे के अधिकारियों को पत्र लिखा है. केपी यादव ने स्टेशन के नए नाम को देश भक्ति से जोड़ा है (ashwini Vaishnav shivraj chouhan) और इसे लेकर दोनों बड़े नेताओं से बात की है.

shivpuri railway station name change
शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नामकरण

By

Published : Jan 28, 2022, 1:28 PM IST

शिवपुरी।मध्यप्रदेश के फेमस जगहों और रेलवे स्टेशन्स के नाम बदलने का ट्रेंड आजकल जोरों पर है . इसी कड़ी में अब गुना सांसद (kp yadav letter to rail minister) केपी यादव ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग कर दी है. उन्होने अमर शहीद तात्या टोपे के नाम पर शिवपुरी स्टेशन का नामकरण करने की मांग की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है. यादव ने कहा कि तात्या टोपे ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. ऐसे महान शूरवीर क्रांतिकारी महापुरुष को आने वाली पीढ़ियां सदा के लिए याद रखें इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम तात्या टोपे के नाम पर रखा जाए.

शिवपुरी स्टेशन का नामकरण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र

नई पीड़ी भी जाने स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान

केपी यादव ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी देने वाले महापुरूषों को कभी नहीं भूलना चाहिए, सदैव उनकी पूजा करना चाहिए और नई पीढ़ी को भी उनके बारे में बताना चाहिए. सांसद की इस पहल की रेलवे विभाग ने भी सराहना की है और सकारात्मक कार्यवाही के संकेत दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शिवपुरी रेलवे स्टेशन का नाम तात्या टोपे के नाम पर रखने का ऐलान होगा.

यूपी में प्रचंड बहुमत से फिर बनेगी बीजेपी की सरकार, सपा-बसपा का भ्रष्टाचार और गुंडाराज देख चुकी है जनता : तोमर

शिवपुरी में दी गई थी तात्या टोपे को फांसी

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में तात्या टोपे भारतीय क्रांतिकारियों के प्रमुख सेनानायक रहें. अंग्रेजों ने धोखे से शिवपुरी के पास उन्हें बंदी बना लिया था और शिवपुरी में ही उन्हें फांसी दी गई थी. उस जगह पर अमर शहीद तात्या टोपे का स्मारक भी बना हुआ है. इससे पहले भी सांसद अमर शहीद तात्या टोपे की समाधि स्थल को विकसित करने के लिए लोकसभा में आवाज उठा चुके हैं. इससे पहले एमपी के दो प्रमुख स्टेशन्स के नाम बदले जा चुके हैं. इसमें भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम (rani kamlapati railway station) रानी कमलापति स्टेशन किया गया. इसी तर्ज पर इंदौर के पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील स्टेशन (tantya bheel station name change)कर दिया गया.

(mp kp yadav letter rail minister) (shivpuri railway station name change)

ABOUT THE AUTHOR

...view details