मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 पेटी अवैध शराब जब्त

शिवपुरी पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब 20 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. साथ ही दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एक मौके से फरार हो गया.

By

Published : Mar 28, 2021, 2:27 PM IST

District Excise Officer Virendra Singh Dhakad
जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़

शिवपुरी। पिछोर तहसील के अंर्तगत वीरा गांव में मिली सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 20 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है. साथ ही शराब बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक यूवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है

जब्त शराब में कुछ राजस्थान की भी हैं
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि वीरा गांव में 3 लोग अवैध देशी शराब बेचने का काम कर रहे थे. मिली सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को पकड़ा है और एक व्यक्ति टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाशी की जा रही है. मौके से 20 पेटी देशी शराब को जब्त किया गया है, जिसमें कुछ शराब राजस्थान की भी है.

शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें:अवैध शराब पर एक्शन: 10 लाख से अधिक कीमत की शराब जब्त

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की किमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details