शिवपुरी।जिले की खनियांधाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 5 बाइकें बरामद की हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार खनियांधाना थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि 2 आरोपी चोरी की बाइक से जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीलम परिहार और विक्रम परिहार को पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी से बाइक के दस्तावेज मांगे, तो वे उसे दिखाने में असमर्थ रहे. इस दौरान पुलिस ने जांच की तो बाइक को चोरी का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के पास से चोरी की 5 बाइकें बरामदः पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी नीलम परिहार के साथ चोरी की बाइक महेश लोधी निवासी गुड़र राजापुर से खरीद कर बेचने का काम करता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 बाइकें बरामद की हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों से बरामद पांच बाइकों की कीमत 3 लाख रुपये आंकी है. ये बाइकें आरोपी महेश लोधी ने अशोकनगर, कोलारस, इंदौर और उत्तरप्रदेश के शहरों से चोरी करना कबूला है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ करेगी जिससे चोरी की और वारदातों का खुलासा हो सके.