शिवपुरी। नए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले की स्थिति ठीक नहीं है, पीएम किसान में अभी शिवपुरी जिला 43 वें स्थान पर है और पात्रता पर्ची वितरण में भी सुधार करना है. इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन और वनाधिकार पट्टे, लोकसेवा आवेदनों का समय सीमा में निराकरण और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना है, इनमें पेंडेंसी नहीं दिखना चाहिए.
शिवपुरी: नए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह
जिले के नए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले की स्थिति ठीक नहीं है, इसे जल्द ही ठीक किया जाए.
कलेक्टर ने कहा कि यदि कार्य में लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. बैठक में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि अनावश्यक तौर पर टीएल पत्र लंबित ना रखें, इन पर कार्रवाई कर समय पर जवाब भेजें, उन्होंने बैठक में कृषि, खाद्य, सहकारिता आदि विभागों की भी समीक्षा की, उन्होंने जीएमसीसीबी को निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों का भुगतान लंबित हैं, उनका समय पर भुगतान किया जाए और इसमें शासन स्तर से क्या कार्रवाई की जाना है, पूरी स्थिति से अवगत कराएं.