शिवपुरी। जिले में खनिज विभाग के कार्यालय से भडोरा पत्थर खदान की फाइल गायब हो गई है. इस फाइल के गायब हो जाने के बाद माइनिंग विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. माइनिंग विभाग से सरकारी फाइल गायब हो जाने के बाद अब माइनिंग विभाग के अधिकारी आरके भदकारिया ने कार्यालय में अपने ही विभाग के दो लिपिक सुषमा नागार्च व मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली टीआई को विभागीय पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से माइनिंग विभाग के लिपिक सुषमा नागार्च व मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है.
आरटीआई से हुआ खुलासा:खनिज विभाग के अंतर्गत भडोरा पत्थर खदान सर्वे नंबर 799/ 34 की समस्त फाइल इसमें नोटशीलट, एग्रीमेंट, लीज नवीनीकरण आदि की सत्यापित कॉपियां सूचना अधिकार के तहत नितिन चौकसे द्वारा मांगी गई थी. इसके लिए सूचना अधिकार के तहत 26 जुलाई 2021 को सूचना अधिकार के तहत आवेदन लगाया गया था. आवेदन लगाए जाने के बाद भी विभाग द्वारा संबंधित फाइल की कॉपियां नहीं दी गई. इसके बाद 31 अगस्त 2021 को कलेक्टर के यहां प्रथम अपील की गई सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने के निर्देश दिए. इसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो राज्य सूचना आयोग में आवेदक नितिन चौकसे ने अपील की द्वितीय अपील के दौरान राज्य सूचना आयोग ने संबंधित फाइल की सत्यापित कॉपियां आवेदक को देने की बात कही, लेकिन जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद राज्य सूचना आयोग ने चेतावनी दी कि संबंधित अधिकारी पर 25 हजार रुपए की जुर्माना कार्रवाई की जाएगी.