मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्थर में दबी फाइल! RTI से मांगी जानकारी तो खनिज विभाग में मचा हड़कंप, 2 बाबुओं के खिलाफ FIR की सिफारिश - Shivpuri news Hindi

शिवपुरी जिले में खनिज विभाग के कार्यालय से पत्थर खदान की फाइल गायब हो गई, इसको लेकर जब RTI से जानकारी मांगी गई तो विभाग में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर माइनिंग ऑफिसर ने 2 बाबुओं के खिलाफ FIR के लिए कोतवाली TI को पत्र लिखा है.

shivpuri mining office
खनिज विभाग में मचा हड़कंप

By

Published : Feb 14, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 8:38 AM IST

शिवपुरी। जिले में खनिज विभाग के कार्यालय से भडोरा पत्थर खदान की फाइल गायब हो गई है. इस फाइल के गायब हो जाने के बाद माइनिंग विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. माइनिंग विभाग से सरकारी फाइल गायब हो जाने के बाद अब माइनिंग विभाग के अधिकारी आरके भदकारिया ने कार्यालय में अपने ही विभाग के दो लिपिक सुषमा नागार्च व मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली टीआई को विभागीय पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से माइनिंग विभाग के लिपिक सुषमा नागार्च व मोहसिन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है.

आरटीआई से हुआ खुलासा:खनिज विभाग के अंतर्गत भडोरा पत्थर खदान सर्वे नंबर 799/ 34 की समस्त फाइल इसमें नोटशीलट, एग्रीमेंट, लीज नवीनीकरण आदि की सत्यापित कॉपियां सूचना अधिकार के तहत नितिन चौकसे द्वारा मांगी गई थी. इसके लिए सूचना अधिकार के तहत 26 जुलाई 2021 को सूचना अधिकार के तहत आवेदन लगाया गया था. आवेदन लगाए जाने के बाद भी विभाग द्वारा संबंधित फाइल की कॉपियां नहीं दी गई. इसके बाद 31 अगस्त 2021 को कलेक्टर के यहां प्रथम अपील की गई सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर ने सूचना अधिकार के तहत जानकारी देने के निर्देश दिए. इसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो राज्य सूचना आयोग में आवेदक नितिन चौकसे ने अपील की द्वितीय अपील के दौरान राज्य सूचना आयोग ने संबंधित फाइल की सत्यापित कॉपियां आवेदक को देने की बात कही, लेकिन जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद राज्य सूचना आयोग ने चेतावनी दी कि संबंधित अधिकारी पर 25 हजार रुपए की जुर्माना कार्रवाई की जाएगी.

Jabalpur Court: RTI कॉपी में छेड़छाड़ करने वाले का नाम बताने का निर्देश, कोर्ट ने मूल रोजनामचा भी मांगा

फाइल ढूंढने के लिए दल गठित:इसके बाद अब माइनिंग ऑफिसर ने विभाग में संबंधित गायब हुई फाइल का पता लगाने के लिए दल बनाया. विभागीय दल द्वारा भी खोजबीन के बाद यह फाइल नहीं मिली. इसके बाद 27 जनवरी 2023 को एफआईआर के लिए कोतवाली टीआई को पत्र लिखा गया है. इस संबंध में कोतवाली थाना नगर निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि खनिज विभाग से पत्र आया है, लेकिन अभी हमने एफआईआर नहीं की है क्योंकि हमें विभाग से और भी कई जानकारियां चाहिए.विभाग जब यह जानकारी उपलब्ध करा देगा तब आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 14, 2023, 8:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details