मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: अवैध खनन के दौरान ढही मुरम की खदान, मिट्टी में दबे 3 मजदूर, 1 की मौत - शिवपुरी में अवैध खनन

शिवपुरी में मुरम अवैध का खनन करते समय मिट्टी धसकने से 3 मजदूर मिट्टी में दब गए जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई जबकी 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है.

shivpuri illegal mining
अवैध खनन के दौरान ढही मुरम की खदान

By

Published : Feb 16, 2023, 9:58 PM IST

शिवपुरी। करैरा विधानसभा के दिनारा थाना क्षेत्र में आने वाले गुप्तेश्वर पहाड़ी पर मुरम का अवैध खनन करते समय मिट्टी धसकने से 3 लोग मिट्टी के नीचे दब गए. तीनों घायलों को ग्रामीणों ने बुमश्किल मिट्टी से बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर ली है. बदरखा निवासी विनोद लोधी अपने ट्रैक्टर में मुरम भरने के लिए पुराने दिनारा की गुप्तेश्वर की पहाड़ी पर गया हुआ था.

ऐसे हुआ हादसा: विनोद सहित उसके साथ आए मजदूर राजाराम आदिवासी व कमल सिंह जब पहाड़िया से मुरम खोद कर ट्रैक्टर-ट्राली में भर रहे थे तभी अचानक मिट्टी के पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया और तीनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. तीनों को आसपास रहने वाले लोगों ने मिट्टी से बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए करैरा ले जाया गया. उपचार के दौरान राजाराम की मौत हो गई, जबकि कमल सिंह व विनोद की हालत गंभीर बताई जा रही है. विनोद को उसके परिजन उपचार के लिए झांसी ले गए वहीं कमल का उपचार करैरा में जारी है.

Shivpuri Accident News: शराबी चालकों ने मचाया कोहराम, भाजपा नेता की कार ने ठेले वाले को ठोका, रैलिंग से टकराया टैंकर

अवैध खनन ने ली जान:प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो राजाराम आदिवासी मिट्टी के नीचे पूरी तरह दब गया और काफी देर तक उसकी सांसें काफी देर तक रूकी रहीं. इसी के चलते उसकी मौत हो गई जबकि विनोद व कमल के चेहरे मिट्टी से बाहर रहे इस कारण वह सांसें लेते रहे, यही कारण रहा कि उनके प्राण बच गए. गुप्तेश्वर महादेव की पहाड़ी पुराने दिनारा कस्बे के चारों ओर स्थित है. इस पहाड़िया पर हर रोज अवैध रूप से दर्जनों टैक्टर ट्राली अवैध खनन किया जाता है.

पत्थर में दबी फाइल! RTI से मांगी जानकारी तो खनिज विभाग में मचा हड़कंप, 2 बाबुओं के खिलाफ FIR की सिफारिश

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज: प्रशासनिक अधिकारियों की नजरंदाजी के चलते अवैध खननकर्ता यहां से हर रोज मुरम का अवैध खनन करके बाजार में विक्रय करते हैं. यही कारण है कि इतना बड़ा हादसा घटित हो गया. इस पूरे मामले में दिनारा थाना प्रभारी राजाराम तिवारी का कहना है की फिलहाल हमने मर्ग कायम कर लिया है, मर्ग जांच के उपरांत ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण कायम करेंगे, क्योंकि उक्त हादसा ट्रैक्टर मालिक द्वारा लापरवाही पूर्वक अवैध खनन कराए जाने के कारण घटित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details