शिवपुरी। मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, यह गाना तो आपने जरूर सुना होगा..कुछ इसी तर्ज पर शिवपुरी जिले में एक वाकया सामने आया है. जिले में एक महिला किसान को खेत में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं. सभी सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकाल के होंगे. दरअसल जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम भावखेड़ी में एक महिला को खेत में टमाटर की फसल की गुढ़ाई करते समय चांदी के 4 सिक्के मिले. चांदी के सिक्के मिलने की बात महिला के पति से होते हुए पूरे गांव में फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण उस खेत की ओर दौड़ पड़े.
ये है मामला:जानकारी के अनुसार, भावखेड़ी निवासी रामसिंह चंदेल ने एक खेत में बटाई पर टमाटर की खेती की है. सोमवार देर शाम रामसिंह चंदेल की पत्नी आशा चंदेल को पुरातत्व महत्व के चार सिक्के मिले. इन सिक्कों पर उर्दू और अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि यह सिक्के किस सदी के हैं. कुछ लोग सिक्कों को आदि काल का मान कर चल रहे हैं और बेशकीमती बताए जा रहे हैं. सिक्के मिलने के बाद महिला ने यह बात अपने पति को बताई. पति ने अपने दोस्तों से यह बात कही. इसके उपरांत गांव में सिक्के मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. किसी तरह खबर पुलिस को लगी तो पुलिस गांव में पहुंची और सिक्कों के संबंध में पड़ताल की. पुलिस ने सिक्कों को जब्ती में लिया है.