मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीएल पत्रों पर समय पर करें कार्रवाई, शिवपुरी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश - टीएल पत्रों पर कार्रवाई

शिवपुरी में अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर टीएल पत्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Inter departmental coordination meeting organized
अंतर विभागीय समन्वय बैठक

By

Published : Sep 1, 2020, 7:20 AM IST

शिवपुरी| कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-सीमा पत्रों पर समय पर कार्रवाई करें और जवाब भेजें, अनावश्यक तौर पर कोई भी पत्र लंबित ना रहे. उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ कार्यालयों, विभिन्न आयोगों और न्यायालय के अवमानना प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करें और समय पर जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

क्लेटकर ने कहा है कि सभी अधिकारी मासिक, त्रैमासिक आधार पर लक्ष्य निर्धारित कर काम करें. सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा के आवेदनों, वनाधिकार पट्टे में जिले की स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लोक सेवा के आवेदन जिन पर समय सीमा में कार्रवाई की जानी है, उसका विशेष ध्यान रखेंं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं इन शिकायतों और आवेदनों को देखें और निराकरण करें, अपने अधीनस्थों की भी मॉनिटरिंग करें.

इस बैठक में जनपद सीईओ भी उपस्थित रहे, उन्हें निर्देश देते हुए कहा गया कि वनाधिकार पट्टे वितरण के काम में प्रगति दिखना चाहिए. सभी जनपद सीईओ और वन विभाग के अधिकारी समन्वय कर प्रकरणों को निराकृत कर जिला स्तर पर जल्द भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details