शिवपुरी।चंबल अंचल के लिए एक नई सौगात आई है. जो अंचल ही नहीं भिंड, मुरैना, दतिया, झांसी, शिवपुरी एव ग्वालियर के लोगों के भाग्य को बदलने वाला साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष सहयोग से ग्वालियर एवं आगरा के मध्य 160 किलोमीटर लंबा एक नया 6 लेन एक्सप्रेसवे मंजूर हुआ है. जिसकी लागत लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है. भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मंत्री गडकरी को धन्यवाद दिया है. Approves Gwalior Agra 6 lane Expressway, Scindia Thankful to PM Modi
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ किया मंथन:मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''पुराने ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर आगरा मार्ग पर परिवहन के अत्यधिक दबाव को देखते हुए उस मार्ग के चौड़ीकरण होने की जरूरत थी. जिसके लिये हम लोग लगातार प्रयास कर रहे थे. लेकिन बानमोर, मुरैना, धौलपुर आदि नगर में सड़क का विस्तार रहवासी आबादी के कारण संभव नहीं हो पा रहा था. इसलिए हमने परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस बात पर मंथन किया कि क्यों न एक नया समानांतर एक्सप्रेस वे मार्ग तैयार किया जाए. ताकि आम जनता के मकान एवं व्यासायिक प्रतिष्ठान भी प्रभवित न हो और नया मार्ग भी बन जाये''.
तीन नगरों के समानांतर नवीन मार्ग होंगे तैयार: सिंधिया ने बताया कि ''इसके लिए एक नए एक्सप्रेस वे की परिकल्पना तैयार की गई. जिसके तहत उक्त तीनों नगरों के समानांतर नवीन मार्ग तैयार किया जाएगा. जो 6 लेन होकर यमुना एक्सप्रेस वे या आगरा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के समान होगा. ये एक्सप्रेस वे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में जुड़ेगा. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरी टीम ग्वालियर-चम्बल सहित मध्यप्रदेश के विकास एवं प्रगति के लिए देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है''.