मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर लड़के की मछली पकड़ने के दौरान डूबने से मौत

शिवपुरी और इंदौर से तालाब में डूबने की दो घटना सामने आई है, जहां एक बच्चे की नहाने के दौरान तालाब के गहराइयों में जाने से मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की मछलियों को पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो गई. shivpuri boy drowning death, indore boy drown death while catching fish

shivpuri boy drowning death
शिवपुरी युवक की डूबने से मौत

By

Published : Oct 2, 2022, 10:55 PM IST

शिवपुरी/इंदौर।शिवपुरी और इंदौर से तालाब में डूबने की घटना सामने आई है, जहां दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. कोलारस थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव के तालाब में डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. कोलारस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दी है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरे की तालाब में मछलियां पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो गई. (shivpuri boy drowning death)

शिवपुरी का बच्चा तालाब में नहाने के दौरान डूबा

बच्चे की तालाब में डूबने से मौत: चनेनी गांव का रहने वाला 11 वर्षीय बालक सुरेश कुशवाह अपने दो साथियों के साथ सरजापुर और चनेनी गांव के बीच बने तालाब में नहाने गया हुआ था. तीनों बच्चे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके इसी दौरान नहाते वक्त सुरेश तालाब की गहराई में पहुंच गया और ऐसे में उसकी डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों ने जब सुरेश को तालाब में डूबते हुए देखा तो वह घर की ओर भागा, जहां सुरेश के पिता को सुरेश के तालाब में डूब जाने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला. (shivpuri child drown during bath in pond)

Guna Death by Drowning: ठेकेदार की लापरवाही से तीन बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

मछलियां पकड़ने के दौरान मौत: इंदौर के सिद्धिविनायक नगर निवासी युवक करण अपने दोस्त आदिल के साथ मछलियां पकड़ने और तालाब के अंदर पौधों को लेने के लिए सिरपुर तालाब गया था. लेकिन अचानक युवक असंतुलित हो कर वहां डूब गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मृतक करण वेल्डिंग का काम करता था. घर में मछलियां पालने का काफी शौक होने के कारण छुट्टी के समय मछलियों को दाना डालने और तालाबों में मिलने वाले मछली के भोजन को लेने के लिए तालाब के करीब जाया करता था. बीते दिन भी वहां संभवत इसी के चलते अपने दोस्त आदिल के साथ सिरपुर तालाब गया था. (shivpuri boy drown death while catching fish)

ABOUT THE AUTHOR

...view details