शिवपुरी/इंदौर।शिवपुरी और इंदौर से तालाब में डूबने की घटना सामने आई है, जहां दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. कोलारस थाना क्षेत्र के सरजापुर गांव के तालाब में डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. कोलारस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दी है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरे की तालाब में मछलियां पकड़ने के दौरान डूबने से मौत हो गई. (shivpuri boy drowning death)
बच्चे की तालाब में डूबने से मौत: चनेनी गांव का रहने वाला 11 वर्षीय बालक सुरेश कुशवाह अपने दो साथियों के साथ सरजापुर और चनेनी गांव के बीच बने तालाब में नहाने गया हुआ था. तीनों बच्चे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके इसी दौरान नहाते वक्त सुरेश तालाब की गहराई में पहुंच गया और ऐसे में उसकी डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों ने जब सुरेश को तालाब में डूबते हुए देखा तो वह घर की ओर भागा, जहां सुरेश के पिता को सुरेश के तालाब में डूब जाने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला. (shivpuri child drown during bath in pond)