मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Car Accident एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार, कार के कई पलटी खाने के बाद हुआ चमत्कार - शिवपुरी कार एक्सीडेंट

शिवपुरी में एक एडीपीओ की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. एडीपीओ अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. (Shivpuri Car Accident) गनीमत ये रही कि कार पलटने के बाद सभी सुरक्षित बच गए, सब को मामूली चोटे आई हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Shivpuri Car Accident
शिवपुरी में एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार

By

Published : Dec 18, 2022, 8:02 PM IST

शिवपुरी में एडीपीओ का परिवार हादसे का शिकार

शिवपुरी। जिले में एक एडीपीओ का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, गनीमत ये रही कि कार के कई बार पलटी खाने के बाद भी एडीपीओ के परिवार के सभी सदस्यों को मामूली चोटे आई हैं. एडीपीओ का एक बच्चा कार के नीचे दबने के बाद भी सुरक्षित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा काफी गंभीर था. (Shivpuri Car Accident) जानकारी के अनुसार कोलारस न्यायालय में पदस्थ एडीपीओ सुनील त्रिपाठी अपने पूरे परिवार के साथ शिवपुरी में रिश्तेदार के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे. इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई.

कंटेनर ने मारी टक्कर: कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा गुरुद्वारा निकलते ही पुलिया के पास एक कंटेनर के चालक ने ओवरटेक करते हुए एडीपीओ की कार में कट मार दी. कटबाजी का शिकार हुई कार कई पलटी खाते हुए सड़क किनारे पलट गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल हादसे को देख सड़क किनारे पलटी हुई कार से एडीपीओ के परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. एडीपीओ के साथ उनकी पत्नी वर्षा त्रिपाठी, 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता सुनील त्रिपाठी सहित दो बेटे उम्र ढाई वर्ष के आदित्य, 6 वर्ष के आरंभ थे.

MP: कार में मौत की पार्टी! तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

बाल-बाल बची जान:प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार सड़क किनारे पलटी थी. कार की विंडो खुली हुई थी, हादसे के दौरान बच्चा बाहर निकल गया था, जो कार के नीचे दब गया था, लेकिन कार के नीचे गड्ढा होने की वजह से बच्चा सुरक्षित बच गया. एडीपीओ सुनील त्रिपाठी सहित उनके पिता एम एल त्रिपाठी पत्नी वर्षा त्रिपाठी पुत्र आदित्य और आरव को हल्की चोटे आई हैं सभी को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details