शिवपुरी। जिले की पॉश कॉलोनियों में शुमार राघवेंद्र नगर इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीवर लाइन के लिए एक माह पहले खोदी गई सड़क की वजह से नालियां जाम हो गई हैं, जिससे मजबूर होकर लोगों को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है. वहीं कॉलोनी में बने पार्क में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है, क्योंकि कॉलोनी में नियमित रूप से कचरा गाड़ी नहीं आ रही है.
कॉलोनी में रहने वाले लोगों से सुविधा मुहैया कराने के नाम पर नगर पालिका टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. झांसी तिराहा के पास स्थित राघव नगर में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. कॉलोनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण के लिए कई बार नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
6 साल से नहीं बनी सड़क, जाम हैं नालियां
लोगों का कहना है कि, कॉलोनी में सीवर लाइन डलवाने के लिए नगर पालिका द्वारा सड़क खुदवा दी गई, लेकिन उसकी आज तक मरम्मत नहीं की गई. पिछले 6 सालों से स्थिति ऐसी ही बनी हुई है, जिसके चलते सड़कें जर्जर हो गई हैं. वहीं पूरी कॉलोनी की नालियां भी जाम पड़ी हैं. नालियों में पानी की निकासी नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी इधर-उधर फैल रहा है.