शिवपुरी।जिले में भोपाल-चंदेरी नेशनल हाईवे पर रेडी चौराहे के पास सोमवार की सुबह 11 बजे बजे भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल पिछोर की ओर से तेज रफ्तार हाइवा ट्रक आ रहा था, जो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को कुचलता निकल गया. हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, सूचना पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायल लोगों और शव को निकलवाया, घायलों को झांसी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है.
NH तीन पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बस ने बाइक सवारों को मारी थी टक्कर